चंडीगढ़: उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में चंडीगढ़-पंचकूला सीमा प्रदर्शनकारी आम पब्लिक का रास्ता नहीं रोकेंगे। जानकारी के अनुसार उपरोक्त मसले पर जिले के डीसी की आरे से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में ड्राफ्ट एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार करने की जानकार दी गई है। बताया गया कि ड्राफ्ट को मंजूरी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरियाणा सरपंच एसोसिएशन द्वारा चंडीगढ़-पंचकूला मार्ग पर प्रदर्शन/धरना किया गया जिसे लेकर पंचकूला निवासी डॉ. नीतू बजाज व अन्य ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करते हुए बंद रास्ते के कारण लोगों को होने वाली परेशानी का मुद्दा उठाया था। याचिका में बताया गया कि यह रास्ता चंडीगढ़-पंचकूला की लाइफ लाइन है। हजारों लोगों को पंचकूला से चंडीगढ़ व चंडीगढ़ से पंचकूला रोज आना-जाना पड़ता है। यह रास्ता ब्लॉक होने से न केवल लोगों के सामान्य जीवन पर असर पड़ा है बल्कि इमरजेंसी के हालात में लोगों का पीजीआई जैसे संस्थानों में जाना भी मुश्किल हो गया है।तब हाईकोर्ट के निर्देश पर रास्ता खुला और आगे के लिए बताने को कहा गया था कि भविष्य के लिए प्लान बताओ कि ऐसे प्रदर्शन/धरने सीमा पर नहीं होंगे।