कांग्रेस राहुल गांधी ईडी के सामने पेश

0
145

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी आज, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश हो गए। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी हैं। उसी मौके की है ये तस्वीर। उनसे नेशनल हेराल्ड के मामले में पूछताछ की जाएगी। वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अब 23 जून को पेश होना है। सोनिया अभी कोरोना संक्रमित हैं और ईलाज के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्षा और राहुल गांधी को ईडी के सामने पेश होने के नोटिस के विरोध में देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।