लौट रहा है 10 सितंबर से ‘द कपिल शर्मा शो’

0
82

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने सुपरहिट कॉमेडी चेट शो ‘द कपिल शर्मा शो इसी साल 10 सितंबर से लेकर आ रहे हैं. इस शो का पहला प्रोमो कुछ देर पहले ही सामने आया है. प्रोमो के साथ ही इस शो के प्रीमीयर होने की डेट भी सामने आ गई है.
जी हां,10 सितंबर से कपिल शर्मा फिर टीवी पर अपनी पूरी टीम के साथ लौट रहे हैं. पहला प्रोमो जो सामने आया है, उसमें कपिल शर्मा एक फैमिलीमैन की तरह नजर आने वाले हैं. कपिल के इस नए सीजन से एक्टर कृष्णा अभिषेक नहीं हैं. अब देखना है कि क्या गुत्थीफेम सुनील शर्मा भी लौटते हैं या नहीं। इसके अलावा इस बार इस शो में कपिल हमारे लिए क्या नया लाते हैं.