शुक्रवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए मानसा के गांव मूसा पहुंचे। सीएम के दौरे को देखते हुए गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 5 दिन बाद सीएम भगवंत मान उनके घर पर पहुंचे। वहां पहुंचकर भगवंत मान ने मूसेवाला के परिवार से दुख सांझा किया। बता दें कि सुबह गांव के लोगों ने सीएम मान का विरोध किया था। गांववालों का कहना है कि सीएम के सिक्योरिटी वापस लेने के चलते ही मूसेवाला की हत्या हुई है। वहीं गांव बनावाली के सरदूलगढ़ से विधायक गुरप्रीत सिंह बेशक दो बार पहले सिद्धू मूसेवाला के घर जा कर आ चुके हैं। लेकिन शुक्रवार को लोगों ने उनका भी विरोध किया। फिलहाल यहां पर भारी गिनती में पुलिस बल तैनात किया गया है।