पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को राजीव-इंदिरा कालोनी व खड़क मंगोली के उस एरिया का मुआयना किया जहां एचएसवीपी द्वारा स्लम फ्री पंचकूला योजना के तहत पात्र झुग्गीवासी परिवारों के पुनर्वास किए जाने के लिए प्लाट दिए जाने हैं। एचएसवीपी ने ६५०० प्लाट देने की योजना बना ली और पात्र परिवारों को सरकार की नीति के तत रियायती रेट पर एक-एक मरले का प्लाट दिया जाएगा जिस पर निर्माण कार्य संबंधित परिवार खुद करेगा। मुख्यमंत्री की विजि़ट के दौरान लोकल एमएलए व विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा तो साथ थे ही, उच्च प्रशाससनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 59 एकड़ जमीन है, इसकी प्लानिंग करने के लिए एचएसवीपी से कहा गया है।