चंडीगढ़: विधानसभा में सोमवार को इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने खूब हंगामा किया और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। सीबीआई जांच की मांग उठाई गई जिस पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर विपक्ष चाहता है कि जांच हरियाणा पुलिस की बजाय सीबीआई करें तो वे इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को देने पर सहमत हैं। गौरतलब है कि एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला जिससे कुछ सुराग मिला है। बहरहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।