चंडीगढ: यहां़ सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में पिछले साल पुराना पेड़ गिरने से शिमला बेस्ड स्टूडेंट हीराक्षी की मौत मामले में जांच कमेटी ने स्कूल को क्लीन चिट दे दी है। जांच रिपोर्ट तकरीबन ७ महीने बाद आई और इसमें किसी को भी सीधे तौर पर हीराक्षी की मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। रिपोर्ट में चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग की गलती बताई गई लेकिन उसे भी सीधे दोषी नहीं ठहराया गया है। ये रिपोर्ट स्कूल के स्टॅडैंट्स, टीचर्सं और प्रशासनिक अधिकारियों के बयान के आधार पर तैयार की गई है।