भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में जहां बैठक हो रही है, उस हॉल के गेट पर मंदिरों, सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीरों वाला एक बड़ा-सा कट आउट लगा है.जानकारों के मुताबिक़, ये शायद इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि इस साल नौ सूबों में होनेवाले चुनाव और फिर 2024 आम चुनावों में ‘मंदिर और राष्ट्रवाद’ पार्टी की रणनीति की अहम धुरी रहेंगे.