चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के ज्ञानचंद गुप्ता ने शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर के अवसर पर हरियाणा विधान सभा सचिवालय परिसर में बाबा साहेब जी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की देन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।
वे भारतीय संविधान के शिल्पकार, बहुजन नायक, महान समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी महामानव थे। उन्हें भारत रत्न से नवाज़ा गया। देश भर में आज डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया जा रहा है।