चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हरियाणा में समझौता हो गया है। तय हुआ है कि कांग्रेस नौ सीटों पर लड़ेगी और आम आदमी पार्टी एक सीट कुरूक्षेत्र से ही लड़ेगी। चंडीगढ़ सीट भी कांग्रेस को दी गई है। सीट शेयरिंग को लेकर शनिवार को साझा प्रेस कान्फे्रंस की गई जिसमें कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक और हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया और आम आदमी पार्टी की ओर से संदीप पाठक, आतिशी व सौरव भारद्वाज मौजूद रहे। पंजाब में कैसे रहेगा, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। जाहिर है कि दोनों अलग लड़ेंगे।